खबर शेयर करें -

देव भूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अचानक हिंसा भड़क गई. अवैध मदरसा तोड़ने पर भड़की हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र छाबनी में तब्दील हो गया है.

हालातों को देखते हुए कई जिलों का फोर्स यहां तैनात है. उधर, मामले में उत्तराखंड सरकार अब एक्शन में आ गई है. हल्द्वानी मामले में अब तक पुलिस ने 5000 एफआईआर दर्ज करा दी हैं. साथ ही दंगाइयों पर एनएसए लगाने की तैयारी है.

 हालात नाजुक हैं. राज्य के कई बड़े अधिकारी प्रभावित इलाके में कैंप कर रहे हैं. उधर, सुरक्षा को देखते हुए पूरे हल्द्वानी शहर को सात जोन में बांटा गया है. इसके साथ ही पूरे उत्तराखंड में हाईअलर्ट है. अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू है. हालातों को देखते हुए उपद्रवियों और दंगाइयों को सीधे गोली मारने के आदेश हैं. पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया है कि हिंसा में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

कई जिलों की पुलिस हाईअलर्ट पर

एसपी की ओर से कहा गया है कि हिंसा में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. करीब 60 घायलों को अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई है. हालातों को देखते हुए उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रामनगर और उधम सिंह नगर में पुलिस को 24 घंटे हाईअलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया गया है. कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.

You missed