बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री पर महिला तस्करी के संगीन आरोप लगे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक एम्बुलेंस को रोका था, जिसमें 13 महिलाएं जबरन बिठाकर गाड़ी में ले जाई जा रही थीं। इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री के आश्रम के सेवादारों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें जबरन एम्बुलेंस में ठूसा और धमकियां दीं।
इस घटना का खुलासा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया पर किया, जिनका कहना था कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिलाओं की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने आरोपों की गहन जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी की मांग भी की।
वहीं बागेश्वर धाम समिति ने इन आरोपों को साजिश करार देते हुए प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। धीरेंद्र शास्त्री ने भी आरोप लगाया है कि यह उनकी छवि को बदनाम करने का षडयंत्र है।
यह विवाद तब उभरकर आया है जब धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटेन के संसद भवन में कार्यक्रम कर रहे थे, जहां उनकी अनुयायियों का बड़ा समर्थक समूह भी मौजूद था।
मामले की जांच जारी है और पुलिस तथा संबंधित प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाने की बात कही है।
यह रिपोर्ट इस विवादास्पद मामले की मुख्य जानकारी संक्षेप में प्रस्तुत करती है, जिसमें आरोप, विरोध प्रतिक्रिया और जांच की स्थिति शामिल है.



