मोटाहल्दू के भवना सिंह नवाड़ में 60 बीघा जमीन में कब्जे को लेकर कोर्ट के स्टे के बावजूद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें शांत कराया।
मोटाहल्दू के भवना सिंह नवाड़ में 60 बीघा जमीन में कब्जे को लेकर कोर्ट के स्टे के बावजूद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें शांत कराया। अब शनिवार को दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज लेकर हल्दूचौड़ चौकी बुलवाया गया है। बताया जा रहा है कि यहां कनाडा में रहने वाले प्रेम नाथ शर्मा और उनके पांच भाइयों की 10 एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने फसल बोने के लिए अपनी बहू अनीता शर्मा को दिया था। करीब 15 वर्ष पूर्व प्रेम नाथ ने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो आरोप है कि उनका बहू से विवाद हो गया। इसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया। कोर्ट ने स्टे लगा दिया। शुक्रवार को कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर वहां जुताई करने पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए। इस पर हंगामा हो गया। मामला बढ़ने पर लालकुआं कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र नेगी और हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत किया।