खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी सोनिका ने पिछले दिनों स्टांप चोरी मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इनमें जांच की गई तो पाया गया कि 18.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी कम पाई गई है।

गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगा दी आग, घटना से परिसर में मची अफरा तफरी

देहरादून जिले में 18 लाख रुपये से अधिक की स्टांप चोरी पकड़ में आई है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही संबंधित पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार बाइक फिसलने से युवक की मौत, सिर में गंभीर चोट के कारण मौत

अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी सोनिका ने स्टांप चोरी मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इनमें जांच की गई तो पाया गया कि 18.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी कम पाई गई है।

यह भी पढ़ें -  🚌 हल्द्वानी में 21 जुलाई से दौड़ेंगी रंग-बिरंगी सिटी बसें – जानिए रूट और किराया

यानी इतने मूल्य के स्टांप चोरी हुए हैं। इस पर 8.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही 6,24,130 ब्याज सहित कुल 33.46 लाख रुपये जमा कराने के लिए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

यह धनराशि निर्धारित समय पर जमा न करने पर संबंधित से 10 फीसदी अतिरिक्त धनराशि जमा कराई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि संपत्ति बेचते व खरीदते समय निर्धारित शुल्क जमा कराएं। ऐसा न करने पर चार गुना से अधिक की वसूली की कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका, देहरादून में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती शुरू, जानिए पूरी जानकारी

एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, धोखाधड़ी करने का है आरोप