हल्द्वानी मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की ,लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश, डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया ,दंगाइयों को देखते ही गोली मरने के आदेश
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया । इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बीच धार्मिक नारेबाजी शुरू हो गई।
अभी कार्रवाई चल ही रही थी कि अचानक अराजक तत्वों ने बवाल कर दिया और पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया और बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। पुलिस कर्मियों ने लाठियां फटकारी और आंसू गैंस के गोले छोड़े।
इस कार्रवाई के दौरान भीड़ ने निगम की जेसीबी सहित पास खड़ी एंबुलेंस और बाइकें क्षतिग्रस्त कर दीं इस बीच एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने चारों तरफ से सीमाएं ब्लॉक कर दी हैं और किसी भी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।