खबर शेयर करें -

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मंगलवार से शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है और साथ ही अगले कई दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाना बहुत जरूरी है लेकिन साथ ही ध्यान रखना है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और अंगीठी का इस्तेमाल करें तो उसे लगातार न जलाएं।

शीतलहर के दौरान बच्चों को ठंड से बचाना मां-बाप के लिए मुश्किल होता है। नवजात बच्चों को ठंड ज्यादा परेशान करती है। उनको ठंड से बचाने के लिए अगर कमरे में हीटर जलाएं तो उसे ज्यादा देर न जलाएं और साथ ही जिस कमरे में हीटर जलाएं, उस कमरे चौड़े बर्तन में पानी रखें। जिससे कमरे में नमी भी बने रहे। साथ ही अगर अंगीठी जलाएं तो उसे ज्यादा देर तक कमरे में न रखें। अंगीठी से निकलने वाली कॉर्बन मोने आक्साइड गैस जानलेवा होती है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं BJP प्रत्याशी के लिए सांसद अजय भट्ट और विधायक ने किया रोड शो, जीत का किया दावा

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बाल रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि इन दिनों बच्चों में पसली चलने की समस्या होती है। उनको सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर बच्चों में यह समस्या हो तो उन्हें तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कहा कि नवजात बच्चों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी और कोशिश करें कि उन्हें मां का दूध ही पिलाएं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ रहे पर्यटक

बड़े बच्चों को शाम को घर में रखें

हल्द्वानी। जो बच्चे चलने लगते हैं उन्हें भी ठंड से बचाना जरूरी है। बड़े बच्चों को शाम के समय घर से बाहर खेलने के लिए न निकलने दें। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत खराब हो सकती है और उन्हें ठंड लगने की समस्या हो सकती है। साथ ही बच्चों को एक मोटा कपड़ा पहनाने की जगह लेयर वाले कपड़े पहनाएं और कोशिश करें कि बच्चों को तीन पतले कपड़े पहनाएं।