हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी भगवान शुक्र को समर्पित होता है. इस दिन देवी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान है.
अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही पूजा के समय ये सरल उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय (Shukrawar Ke Upay)
1. धन लाभ के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे हैं तो ऐसे में शुक्रवार के दिन लक्ष्मी वैभव का व्रत रखना चाहिए. मान्यता है कि लक्ष्मी वैभव व्रत रखने से जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है पैसों से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
2. मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये खास भोग
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी को खीर अति प्रिय है. ऐसे में अगर आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएंगे तो इससे आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों सा अंत हो जाएगा.
3. मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सफेद कमल का फूल, खीर, नारियल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन आपको देवी के मंत्रों का भी जाप जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से नौकरी में सफलता मिलती है कार्यों में आ रही बाधा भी दूर होती है.
4. भगवान शुक्र की करें पूजा
इस दिन आपको भगवान शुक्र की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही भगवान शुक्र को सफेद चंदन, सफेद फूल, सफेद मिठाई अर्पित करें इनके मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.
5. करें दान-पुण्य
कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन गरीबों या जरूरतमंदों को भोजन जरूर करवाना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं जातकों पर अपनी कृपा बरसती हैं.