नैनीताल, शहर के लोकप्रिय पर्यटक स्थल टिफिन टॉप जो पर्यटकों की पसंदीदा जगह है, चारों ओर सुंदर नजारे कैद करने के एक बेहतरीन जगह और ऐतिहासिक भी..लेकिन बीती रात इस जगह इतिहास से जुड़ा एक अध्याय ढेर हो गया।
बीते कई वर्षों से यहां गहरी दरारें पड़ गई थीं और यह दरकने लगा था। कई बार ज्ञापन देकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को समस्या से अवगत कराया था लेकिन इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई और आखिरकार वह अनहोनी हो गई जिसकी लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी। और बीती रात एक जोरदार आवाज के साथ यह स्थान दरक गया और डिरोथी सीट काल के गाल में समा गई।
आपको बता दें कि इस चोटी पर एक बेंच और चबूतरा बने थे जिसे डोरोथी सीट कहा जाता है। डोरोथी सीट से पूरे नैनीताल नगर उसके ठीक पीछे उत्तर दिशा में हिमालय की चोटियों का इतना सुंदर दृश्य नजर आता था जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दे। इस स्थान से नजर आने वाला चारों दिशाओं में दूर-दूर तक की पहाड़ियों और मैदानी क्षेत्रों का आकर्षक दृश्य यहां की खासियत है।
टिफिन टॉप में डोरोथी सीट का निर्माण ब्रिटिश सेना के अधिकारी कर्नल केलेट ने अपनी कलाकार पत्नी डोरोथी केलेट की याद में किया था। डोरोथी का इंग्लैंड जाते समय जहाज पर सेप्टिसीमिया से निधन हो गया था। डोरोथी अक्सर इस स्थान पर बैठ कर पेंटिंग बनाया करती थीं। बहरहाल लोगों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है और उनका कहना है कि समय रहते यदि इसे बचाने संवारने की कवायद की जाती तो ये हाल नहीं होता।