खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो गया है।

ऊर्जा संकट – गर्मी बढ़ने के साथ ही फिर शुरू हो सकती है बिजली कटौती, बराबर चल रहा मांग और उपलब्धता का आंकड़ा

हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो गया है। वहीं इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस को सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

जानकारी के मुताकिबक, रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा के लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी रामपाल (68) अपने छोटे बेटे योगेंद्र के साथ लक्ष्मीनगर में रह रहे थे। योगेंद्र नशेड़ी किस्म का आदमी है। रामपाल अक्सर ही योगेंद्र को नशा करने से रोकते थे। इस बात से नाराज होकर बेटा आए दिन उनसे झगड़ा करता था।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि रामपाल की घर के अंदर ही बेटे ने हत्या कर दी है। जानकारी मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रामपाल कमरे में जमीन पर गिरे थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। हाथ और चेहरे पर चोट के निशान थे। उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

चारधाम यात्रा – एक मई को खुलेगा हेली टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल, सात मई से आगे की यात्रा के लिए होंगे

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सुबह के समय रामपाल के छोटे बेटे के कुछ साथी और एक युवती घर में आए थे। इसी दौरान पिता से बेटे का विवाद हुआ। इसकी झगड़े में हुई धक्का मुक्की में रामपाल नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

रामपाल का बड़ा बेटा भूपेंद्र बार्डर सिक्योरिटी फोर्स में है और इस समय वह बंगाल में तैनात है। रामपाल की बेटी की तितावी मुजफ्फरनगर में शादी हो रखी है, जबकि रामपाल पत्नी की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस घर में आने वाले उसके दोस्तों और युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही रामपाल के बड़े बेटे भूपेंद्र को घटना की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

गोलियों की आवाज से थर्राया रामनगर, युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या

You missed