खबर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल दो तस्करों को 148 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है. पढ़ें पूरी खबर..

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 148 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. वहीं, बेहतर कार्य करने पर टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

यूपी निवासी हैं दोनों तस्कर:

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड सुभाष नगर बैरियर पर बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई, तभी युवक भागने लगे. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, जब युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नसीम निवासी बरेली, जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम अभय शर्मा निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

काफी दिनों से देवभूमि में स्मैक बेच रहे थे तस्कर: 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को बरेली से तस्लीम नाम के युवक से लेकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बेचने आ रहे थे. स्मैक की डिमांड और दाम उत्तराखंड में अधिक होने के चलते यहां पर वह काफी दिनों से ये कारोबार कर रहे थे. वहीं, पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी की बहन हल्द्वानी में रहती है, बहरहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक