रायपुर पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नशे के 1360 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपी दून के विभिन्न क्षेत्रों में कैप्सूल की सप्लाई करता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लालकुआं में बाइक रपटने से से दो युवक हुए घायल, नशे की हालत में चला रहे थे वाहन
रायपुर थाना प्रभारी कुंदन लाल ने बताया कि 3 अप्रैल को रायपुर क्षेत्र से दो नशा तस्करों रियाजुदीन निवासी आंचल डेयरी अधोईवाला रायपुर व विक्टर डैनियल निवासी चूना भट्टा रायपुर को 288 प्रतिबंधित कैप्सूल तथा 1170 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में तस्करों ने ये कैप्सूल व गोलियां राहुल जैन नाम के व्यक्ति से खरीदने की बात कही थी। इसके बाद राहुल की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। गुप्त जानकारी पर मंगलवार को ड्रग तस्कर राहुल जैन निवासी रुचि पुरा राजीव जुयाल मार्ग थाना पटेल को आईआरडीई तिराहा से मय स्कूटी गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1380 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।
मुजफ्फरनगर से खरीदकर लाता था कैप्सूल
आरोपी ने बताया कि वह पत्नी व बच्चों के साथ राजीव जुयाल मार्ग पर रहता है। उसने होम लोन लेकर मकान बनाया है। वह काफी समय से मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति से नशे के कैप्सूल खरीदकर देहरादून के विभिन्न स्थानों पर बेच रहा था। रियाजुदीन व विक्टर डैनियल के जेल जाने से रायपुर में उसका नशे का कारोबार बंद हो गया था। वह रायपुर में अपना नेटवर्क बनाने के लिए घूम रहा था।
सेना व पैरामिलिट्री अस्पतालों में भी अब आयुष्मान कार्ड पर मिलेगा मुफ्त इलाज, जानिए पूरी खबर