खबर शेयर करें -

पुलिस ने टीचर्स कालोनी में नशे के कारोबार से जुड़े दंपती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 63 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

हल्द्वानी – अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दोनों पति पत्नी की हालत गंभीर

कोतवाली में एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि कई दिनों से टीचर्स कालोनी में स्मैक और अन्य मादक पदार्थ बेचने की सूचनाएं मिल रही थीं। गश्त और सत्यापन के दौरान कालोनी की एक गली में कुछ लोगों के जमा होने का कारण पूछा तो भीड़ तितर-बितर होने लगी। शक होने पर पुलिस ने मकान के लोहे के गेट के बाहर खुले स्थान पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान वेदप्रकाश, उसकी पत्नी चंदा और किरन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर वेदप्रकाश के कब्जे से 17.20 ग्राम, किरन के पास से 27.20 ग्राम और चंदा के पास से 18.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीनों के तीनों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

जमानत पर छूटा फिर बेचने लगा स्मैक

एएसपी ने बताया कि किरन का पति आनंद उर्फ ननुवा और कलुवा बरेली से स्मैक खरीद कर लाते हैं। मोहल्ले में घूमकर छोटी-छोटी बिट में स्मैक बेचते हैं। फरार ननुआ और कलुआ की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश स्मैक के मामले में एक माह पहले ही कोर्ट से जमानत पर छूटा था। वेद प्रकाश, आनंद उर्फ ननुआ और कलुआ के खिलाफ कोतवाली व पुलभटटा थाने में कई केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

संपत्ति की जांच होगी

एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की संपत्ति की जांच की जाएगी। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

भूमि जिहाद – कार्रवाई के अंतर्गत आई सैकड़ों मजारों का नहीं मिला कोई भी मालिक, अब तक 314 अवैध मजारें की गयी ध्वस्त,