मसूरी डायवर्जन पर एक कार चालक ने नशे की हालत में दोपहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दिया है
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी डायवर्जन पर बड़ा हादसा हो गया. यहां कार सवार युवक ने दो वाहनों को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि कार चालक नशे में था, उसकी गाड़ी सीज कर दी गई है.
दरअसल, इन दिनों मसूरी में न्यू ईयर इंजॉय करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां लोगों की भीड़ के बीच एक कार चालक ने मसूरी डायवर्जन के पास दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे का शिकार हुआ बाइक सवार युवक मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था.
इसी दौरान कार चालक ने खड़ी स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ए साल को लेकर मसूरी में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़, सावधानी से यात्रा करने की दी जा रही सलाह
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि कार चालक नशे में था. उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है, साथ ही पंजाब से आ रहे पर्यटक को मेडिकल के लिए भेजा गया. न्यू ईयर के चलते मसूरी में पर्यटक लगातार पहुंच रहे हैं. तेज वाहन चलाने से दुर्घटना की आशंका रहती है. ऐसे में पुलिस द्वारा सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की जा रही है.