खबर शेयर करें -

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 07 जुलाई, 2024 को सायं 06:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 08.07.2024 से दिनांक 11.07.2024 तक जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (येलों एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इसके साथ ही विगत 02 दिवसों से जनपद में हो रही वर्षा से नदी/नालों/गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें -  🚀 हाई कोर्ट के डंडे के बाद धामी सरकार का बड़ा फैसला: 15 दिसंबर तक सभी अधिकारी-कर्मचारी दें अपनी और आश्रितों की पूरी संपत्ति का ब्योरा

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad