खबर शेयर करें -

पूर्णागिरी में सोमवार को दो सगे भाई। नदी के किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान एक भाई का संतुलन बिगड़ गया। वहीं दूसरा भाई उसे बचाने के चक्कर में डूबा गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी है।

अपडेट : कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व सरकार पूरी तरह है तैयार, जानिए अभी तक प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मामले मिले

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

मां पूर्णागिरि धाम में सोमवार को फिर हादसा हो गया। सेल्फी लेेते वक्त पैर फिसलने से बरेली के दो सगे भाई शारदा नदी में डूब गए। जल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के गोताखोर देर शाम तक खोजबीन में जुटे रहे लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका।

 

बरेली जिले के पुरेना आंवला निवासी राजू राजपूत (20) पुत्र प्रेमशंकर और उसका छोटा भाई मुकेश राजपूत (15) अपने चार दोस्तों के साथ रविवार शाम मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया था। सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे दर्शन कर लौटने के बाद सभी ठुलीगाड़ से करीब दो किमी दूर टनकपुर-जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर से पहले शारदा तट पर नहाने गए थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा रुद्रपुर

इस दौरान राजू और उसका भाई मुकेश नदी तट पर एक बड़े पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगे। अचानक पैर फिसलने से दोनों शारदा नदी में गिर गए। बचाव के लिए दोस्तों ने शोर मचाया लेकिन एकांत और दुर्गम स्थान होने के कारण किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि दोनों की खोजबीन की जा रही है। मेला शुरू होने के बाद 19 दिन के अंदर पांच लोग शारदा नदी में डूबे चुके हैं।

You missed