खबर शेयर करें -

खरगोन में तीन युवाओं ने प्रेम प्रसंग में रंजिश के चलते अपने साथी युवक की जान ले ली. युवक को जंगल ले जाकर कई बार चाकू घोंपकर की निर्मम हत्या की. हत्या कर शव को नहर में बहा दिया.

आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए कार में लगे खून के धब्बे भी धो दिए. पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल एक बाइक और एक कार की जब्त की गई है. आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग की रंजिश के कारण 19 साल के गौतम ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद थाना इलाके का यह मामला है. बीती 10 फरवरी को गवला रोड के पास स्थित छोटी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली थी. शरीर पर खून लगा होकर हाथ में कटा हुआ घाव दिखाई दे रहा था. लाश के पास में खून पडा हुआ दिखाई दिया. पुलिस को शव के पास में एक नायलॉन की पतली रस्सी पड़ी हुई दिखाई दी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

अज्ञात शव पर किसी तेज धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. पुलिस को प्रथमदृष्टया हत्या करना प्रतीत हुआ. मौके पर फोरेंसिक अधिकारी डॉ सुनिल मकवाना अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे, उन्होंने अज्ञात घटना के तथ्यों को जोडकर सुराग लगाने में मदद की.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल कर ज्ञात किया
पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर इलाके के जनप्रतिनिधियों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों से इस संबंध में मदद ली गई. पुलिस टीम ने अज्ञात लाश का पता मृतक आकाश बघेल (उम्र 19) पिता भंवरसिंह बघेल निवासी उटावद को होना पाया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार पर 19 साल के गौतम पिता पूनमचंद जायसवाल ने अपने ही हमउम्र हेमेन्द्र पिता गणेश चौहान के साथ मिलकर आकाश से अपनी रंजिश का बदला लिया था. एक लोहे के धारदार छुरे और एक नायलॉन की रस्सी की मदद से गौतम और हेमेंद्र ने आकाश की बेरहमी से हत्या कर दी.

छोटे भाई को भी किया शामिल
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लाश को गवला के पास नहर में लाकर फेंक दिया. इसके बाद कार में लगे खून को गौतम और भाई वासु ने साफ कर साक्ष्य मिटा दिए. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया धारदार लोहे का छुरा और नायलॉन की रस्सी जब्त की गई. आरोपियों के खिलाफ धारा 201,120 बी और 34 बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

इनका कहना:-

एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि 10 फरवरी 24 को एक व्यक्ति की लाश गवला नहर किनारे मिली थी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. शिनाख्त मीडिया के माध्यम से की गई. इसके आधार पर आकाश बघेल उटावद के रूप में हुई. एफएसएल और तकनीकी टीम की सहायता से तीन आरोपियों को पकड़ा. व्यक्तिगत रंजिश के कारण चाकू से हत्या करना पाया गया. गौतम, हेमेंद्र और वासु को गिफ्तार किया है. इसमें तीन धाराएं और बढ़ाई गई हैं. दो गाड़ी, चाकू और 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं. मामला प्रेम प्रसंग का था, इसलिए गौतम ने रंजिश पाल रखी थी.