खबर शेयर करें -

लालकुआँ में अवैध गैस की रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन संबंधित पूर्ति विभाग कुछ नहीं कर रहा है। अब तक जिला प्रशासन या सिटी मजिस्ट्रेट ने ही छापे में इनका भंडाफोड़ किया है लेकिन जिस पूर्ति विभाग की यह जिम्मेदारी है वह इस ओर से पूरी तरह सै आंखें बंद किए बैठे हुए हैं जैसे मानो उसे कोई लेना-देना नहीं।\

अभी भी आम जनमानस को घर पर नही मिल पा रही गैस बिंदु खाता ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को अभी भी 400 से 500 मीटर दूर गैस सिलेंडर को लेकर जाना पड़ रहा है गैस सिलेंडर लाने वाले वाहन के ड्राइवर द्वारा वाहन को 500 मीटर दूर ही रोक लिया जाता है जिससे वह होटलों में गैस आसानी से दे  देता है दो से तीन  सिलेंडर रोज बिंदुखाता के होटल में दिए जा रहे हैं परंतु आमजन मानस की बारी आने तक  सिलेंडर की गाड़ी समाप्त हो जाती है ड्राइवर द्वारा कहा जाता है सिलेंडर को जहां गाड़ी खड़ी है वहां ले आया करो मैं घर पर जगह-जगह नहीं दे सकता आम लोगो का कहना आखिर यह लोग पैसे तो पूरे लेते हैं पर आम जनमानस को इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़ता है प्रशासन कब लगाएगा इस पर लगाम

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

You missed