जिला पंचायत चुनाव के दौरान बलपूर्वक उठाये गए सदस्यों ने जारी किया वीडियो, कहा–हम अपनी मर्जी से घूम रहे हैं
14 अगस्त की सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के निकट से बलपूर्वक उठाये गए पांच जिला पंचायत सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी मर्जी से घूम रहे हैं और उनके खिलाफ मीडिया व अन्य माध्यमों में जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, वह गलत है।
वीडियो में डिगर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीपक बिष्ट, तरूण शर्मा और प्रमोद कोटलिया सामने आए हैं, जिन्होंने अपने परिजनों से भी चिंता न करने की अपील की है।
पुलिस ने बताया है कि वे सभी सदस्यों को आज रात तक उनके घर सुरक्षित पहुंचा देगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सदस्यों ने अपहरण के आरोपों को खारिज करते हुए खुद को स्वतंत्र बताया है।
यह मामला चुनाव के दौरान हुई तनावपूर्ण स्थिति का हिस्सा माना जा रहा है, और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतत प्रयासरत है। एक्सक्लूसिव वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।





