खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोली. सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें -  🛑 धामी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! अग्निवीरों को 10% आरक्षण, पुलिस से लेकर वन दरोगा तक खुलेंगे बड़े अवसर 🚨

गौर हो कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया और लोग घबराकर कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकल आए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि नेपाल भूकंप का केंद्र था. इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी. जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ है. बताया कि चंपावत समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना सामने नहीं आई हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था. हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे.

यह भी पढ़ें -  🌧️ उत्तराखंड में कहर! दरकते घर, टूटी सड़कें, मौतें और रुकी चारधाम यात्रा – हाई अलर्ट जारी 🚨

भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र: प्रदेश भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और भूकंप जोन 4 और 5 में आता है. जिससे यहां भूकंप का खतरा बना रहता है है. भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. वहीं रुद्रपुर, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जोन 4 में आते हैं. राजधानी देहरादून और टिहरी जिले दोनों जोन में आते हैं.