खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जमीन के अंदर भूकंपीय ऊर्जा पनप रही है। यू मान लीजिए के भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। वैज्ञानिक के अलग अलग शोध बता रहे हैं। उत्तराखंड आपदा के लिहाज से संवेदनशील है, ऐसे में यहां पर आए दिन भूकंप का आना खतरनाक है।

उत्तराखंड भूकंप के जोन 4 और जोन 5 पर आता है जो भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन ये कब आएगा इसका कोई सही समय नहीं बता सकता है। वैसे तो समूचा उत्तराखंड ही भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है, लेकिन चमोली जिले में खतरा अधिक है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान द्वारा किए गए शोध के अनुसार उत्तराखंड के बाकी क्षेत्रों से इतर चमोली जिले की जमीन 10 गुना भूकंपीय ऊर्जा बाहर निकाल रही है। अध्ययन में यह पता चला कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में भूकंप से 10 से 12 बार की ऊर्जा बाहर निकली, जबकि चमोली क्षेत्र में यह ऊर्जा 90 से 100 बार तक जा रही है। वरिष्ठ विज्ञानी डा तिवारी के मुताबिक यह बेहद खतरनाक है। ऐसे में भविष्य में अगर यहां कभी भूकंप आया तो भारी तबाही मचेगी। कुल मिला कर उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद असंवेदनशील है। इससे पहले एक शोध ये भी बता चुका है कि उत्तराखंड में 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के आने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। 8 रिक्टर स्केल के भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के आने से तबाही का मंजर क्या होगा? इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड