खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली

पहाड़ी राज्यों की चोटियों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के कुछ शहरों में शीतलहर का अलर्ट (Cold wave alert) का असर दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली और आस-पास पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले हफ्ते से मौसम में तेजी से बदलाव (weather change) आएगा और तापमान और नीचे चला जाएगा.

अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा में न्यूनतम तापमान में 3-5⁰ C तक की गिरावट आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में बीते बुधवार को न्यूनतम पारा सामान्य से तीन लुढ़ककर सीजन का सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. ये तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम बताया गया है. यह 23 नवंबर 2020 (6.2 डिग्री सेल्सियस) के बाद से नवंबर महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

IMD का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में पारा और गिरेगा. इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह हल्की धुंध छाई रहेगी. इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 रहा. मंगलवार को यह 255 था. 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

धुंध का असर

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी लगातार जारी है. जिसका असर कश्मीर से लेकर दिल्ली तक महसूस हो रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह व शाम के समय कुछ धुंध भी देखने को मिल रही है.