खबर शेयर करें -

मेरठ में एक बुजुर्ग एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने बच्चों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस दौरान बुजुर्ग के पैरों में जंजीर बंधी थी और ताला लगा था. बुजुर्ग का आरोप है कि उनके बच्चे उनके साथ अत्याचार करते हैं और उनको एक महीने से पैरों में जंजीर बांधकर बंधक बनाकर रखा है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

एक बुजुर्ग अपने ही बच्चों के अत्याचार से परेशान होकर शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंचा. बुजुर्ग के पैरों में जंजीर बंधी थी और ताला लगा था. बुजुर्ग का आरोप है कि उसके बच्चे उस पर अत्याचार करते हैं.  साथ ही उनको एक महीने से पैरों में जंजीर बांधकर बंधक बनाकर रखा है. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के शिकायत पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

बेटा-बेटी और दामाद पर गंभीर आरोप

दरअसल, सरधना कस्बे के गांव दबथवा के रहने वाले निरंगपाल सोमवार को पैरों में जंजीर बंधे मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वहां पहुंचकर अपने ही बेटा-बेटी और दामाद पर गंभीर आरोप लगाए. निरंगपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे जंजीर में बांधकर रखते हैं. एक महीने से उसको बंधक बनाकर रखा हुआ है. किसी तरह बंधन मुक्त होकर वह आज एसएसपी ऑफिस पहुंचा है.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

16 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये

निरंगपाल का आरोप है की उसके बच्चे उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उसने मामले की शिकायत सरधना थाने में भी की थी. इसके बाद उस के बच्चों ने उसे बंधक बना लिया. उसने आरोप लगाया कि उसके तीन बेटे, बेटी और दामाद सभी मिलकर उसे पीटते हैं. उसके पास 16 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये हैं. उसको हड़पने के लिए सभी मारपीट करते हैं.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना सरधना के दबथवा के रहने वाले निरंगपाल ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. आरोप लगाया है कि उनके बेटे उसके साथ मारपीट करते हैं. साथ ही उनको जंजीर से बांध के रखते हैं. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है और देखा जा रहा है कि आखिर उनका क्या विवाद है. इस प्रार्थना पर पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.