देहरादून। नैनीताल जनपद के बेतालघाट में पंचायत प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव के दौरान हुई गोलीकांड की घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है।
आयोग की रिपोर्ट के आधार पर भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है। वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को प्रमुख एवं उप प्रमुख पद के चुनाव के दौरान गहमागहमी और विवाद के बीच फायरिंग हुई थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने प्रशासन पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी, हिंसा या पक्षपात को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





