बनभूलपुरा के लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिल वसूली के दौरान कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरबाज के नेतृत्व में बनभूलपुरा के लोग ईई प्रदीप कुमार से मिले। उन्होंने कहा कि इन दिनों ऊर्जा निगम मार्च माह की समाप्ति से पहले बिलों की वसूली करने का काम कर रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिल वसूली के दौरान उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं। साथ की बिजली कनेक्शन काटे जाने की भी बात कह रहे हैं। कहा कि आम लोगों में भय व्याप्त है जबकि आम लोग इंतजाम करके बिलों का भुगतान प्राथमिकता के साथ कर रहे हैं। इस दौरान पार्षद समीर अंसारी, रोहित, इकराम मिकरानी, तस्लीम अंसारी, शानू अल्वी, नाजिम अंसारी, अमान, अयान आदि रहे।
दमुवाढूंगा में दिन भर गुल रही बिजली
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में सोमवार को दिन भर बिजली कटी रही। यहां नहर कवरिंग के काम की वजह से बिजली के पोलों को शिफ्ट किया जा रहा है। इस वजह से बिजली को काटकर बिजली पोलों को शिफ्ट किया गया। लोगों की मांग है कि गर्मी आने से पहले सभी काम निपटा लिए जाएं। गर्मी में भी पूरे दिन बिजली काटी गई तो काफी समस्या होगी।


