खबर शेयर करें -

गंगनहर कोतवाली पुलिस स्टेशन के SHO गोविंद राम ने कहा कि घटना बुधवार शाम की है. पीड़िता वैशाली अपनी एक दोस्त के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर खड़ी थी. वैशाली सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए अपने मोबाइल से एक वीडियो शूट कर रही थी. तभी वह तेज रफ्तार से आई ट्रेन की चपेट में आ गई.

रील बनाने के चक्कर में कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है, तो कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो दे रहे हैं. जरा से लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में कई लोग जान तक गंवा दे रहे हैं. ताजा मामला रूड़की के सामने आया है. यहां पटरियों के किनारे वीडियो शूट करते समय 20 साल की इंजीनियरिंग छात्र की ट्रेन की चपेट में आ गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गंगनहर कोतवाली पुलिस स्टेशन के SHO गोविंद राम ने कहा कि घटना बुधवार शाम की है. पीड़िता वैशाली अपनी एक दोस्त के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर खड़ी थी.

वैशाली सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए अपने मोबाइल से एक वीडियो शूट कर रही थी. तभी वह तेज रफ्तार से आई ट्रेन की चपेट में आ गई. थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैशाली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

हरिद्वार में कपल ने की अश्लीलता 

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर रील बनाने के लिए एक कपल अश्लीलता पर उतर आया. युवक और युवती भगवा वस्त्र पहनकर अश्लील हरकतें करते नजर आए. इन्हें देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. तीर्थ पुरोहितों को जैसे ही इसकी खबर मिली, तो वो मौके पर पहुंचे और कपल को वहां से भगाया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो धार्मिक स्थलों पर ऐसी हरकत करते हैं. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवा सबके सामने एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. यह रील मालवीय दीप पर बनाई गई, गंगा सभा ने इसे अशोभनीय और निंदनीय बताया.