खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल में मंगलवार को पूरे परिवार के फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सरोवर नगरी में किरायेदारों और बाहरी लोगों के सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी दौरान कथित रूप से अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खान और उसके परिजनों के आधार कार्ड संदिग्ध पाए गए।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

आधार कार्ड में 21, बड़ा बाजार मल्लीताल का जो पता दिया गया,  वह संदिग्ध पाया गया। यह आवास अमित लाल साह पुत्र सुंदर लाल साह के नाम पर है। इस मामले के सामने आने के बाद अमित लाल साह ने थान में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पैतृक आवास पर जो आधार कार्ड बनाए गए हैं, वह फर्जी है। उनका उसके परिवार से कोई संबंध नहीं है और न ही कभी उक्त आवास पर कोई रहा है। इसकी अनुमति भी किसी को नहीं दी है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इस प्रकरण के सामने आने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मल्लीताल के उपनिरीक्षक दीपक कार्की को अभियोग दर्ज कर गहनता से जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि न केवल अब्दुल अलीम खान बल्कि उसके परिजनों के आधार कार्ड भी उक्त पते पर बनाए गए हैं। वर्ष 2015 में बनाए गए इन आधार कार्ड का विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं में प्रयोग किया जा चुका है। पुलिस ने संबंधित विभागों को सूचित कर आधार कार्ड रद्द करने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करने को कहा है।