खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बाबा नीम करौली के दर्शनों के लिए कैंची धाम जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर- हल्द्वानी हाईवे पर पलट गई. कार के हाईवे पर पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को कार से बाहर निकाल कर 108 सेवा के माध्यम से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा कि चलती कार का एक्सल टूटने से हादसा हुआ है. जिसके चलते कार असंतुलित होकर सड़क में पलट गई. कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं से सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव: एक प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, बना चर्चा का विषय

बताया जा रहा है कि एक परिवार दिल्ली से कैंची धाम जा रहा था. इस दौरान लालकुआं थाना क्षेत्र के वीआईपी गेट ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई. जिसमें मंजू दीक्षित उम्र 50 वर्ष,उसकी 20 वर्षीय बेटी दिव्या दिक्षित और कार चालक बेटा प्रशांत दीक्षित उम्र 25 घायल हुए हैं. जिसमें मां और बेटी को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद तीनों को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, देहरादून-बागेश्वर में अगले दो दिन रहें सावधान, पढ़ें मौसम का अपडेट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल भेजा. इसके बाद हाईवे पर पलटी कार को लोगों की मदद से हटाया गया. पास में कार चालक ने बताया कि अचानक कर का एक्सल टूट गया. जिसके चलते हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  दो-दो अस्पताल में भटकी गर्भवती, फिर भी नहीं बच सकी जान; हल्द्वानी में बदहाल व्यवस्था

गौरतलब है कि हाईवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर कुछ महीने पहले ही ट्रक और कार की भिड़ंत हुई थी. तब दो लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पर बने कट के चलते रोड क्रॉस कर रहे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है.