खबर शेयर करें -

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रही एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी. बताया जा रहा है कि किशोरी हरिद्वार से रामनगर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी. किशोरी परिवहन निगम की बस में अकेले सफर कर रही थी. आरोप है कि बस में सवार एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की.

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

मंगलवार को किशोरी ने परिजनों को बताया कि वह अकेले हरिद्वार से रामनगर के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से सफर कर रही थी. बस में सवार एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की. व्यक्ति से डर और शर्म के कारण उसने बस में किसी को कुछ नहीं बताया. बस रामनगर पहुंची तो उसने रिश्तेदारों को फोन कर बस स्टैंड बुलाया. इसके बाद किशोरी ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. परिजनों ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए बस का पीछा कर व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ ऑपरेशन कालनेमि 🚨: उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में ठगों पर गिरी गाज, पाखंडी बाबाओं की अब खैर नहीं! 🙏⚖️

इस पूरे मामले पर रामनगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और किशोरी के बयान दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में यूटीईटी 2025 परीक्षा 27 सितंबर को, ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू

वहीं इस घटना ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के बावजूद ऐसी घटनाओं का होना बेहद चिंताजनक है.