किसान आंदोलन पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का बयान आया है. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा केंद्र सरकार के फैसलों से किसान तो तो संतुष्ट हैं, मगर किसान नेता संतुष्ट नहीं हैं. जिसके कारण किसान आंदोलन हो रहा है.
एमएसपी की मांग को लेकर देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान दिल्ली जाने चाहते हैं. किसानों को सरकार बॉर्डर पर ही रोकना चाहती है. इस बीच कई तरह की खबरें भी आ रही है. किसान आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज हो चली है. किसान आंदोलन को लेकर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का बयान भी सामने आया है. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की हितैषी सरकार बताया है. उन्होंने कहा सरकार के किसानों के हित में लिए गए फैसलों से देशभर के किसान तो संतुष्ट हैं, पर किसान नेता संतुष्ट नहीं हैं. इसकी वजह जानने के लिए बातचीत की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही किसान आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा.
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा भले ही किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन यह सच है कि मोदी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है. उन्होंने कहा हरिद्वार जिले की अगर बात करें तो 135000 लोगों को उनके सीधे खाते में पेंशन जाती है. साढ़े 3 सौ करोड़ के लगभग उनके खातों में जा चुका है. यह तो जो सीधे उनको खाते में जा रहा है. यह किसान सम्मान निधि है.
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा किसान आंदोलन में सरकार लगातार बातचीत कर रही है. जल्दी से जल्दी आंदोलन खत्म हो जाएगा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा किसान तो संतुष्ट है मगर किसान नेता शायद अभी संतुष्ट नहीं हैं. अभी उनसे वार्ता हो रही है. देश का किसान तो भारतीय जनता पार्टी और मोदी के साथ जुड़ा हुआ है. इसीलिए किसान नेताओं से बात हो रही है. इस आंदोलन की आड़ में राजनीति हो रही है. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा जब देश का सारा किसान तब मोदी के साथ जुड़ा है तो उन नेताओं को भी मोदी के साथ जुड़ना चाहिए.