खबर शेयर करें -

एक महिला एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद कम दहेज का ताना दिया गया. दहेज में एक लाख रुपये और बाइक न लाने पर पति ने तीन तलाक देकर बच्ची संग घर से निकाल दिया. वह थाना गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वह हारकर एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दहेज में एक लाख रुपये और बाइक न लाने पर पति ने महिला को तीन तलाक देकर दुधमुंही बच्ची संग घर से निकाल दिया. पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी के आदेश पर महिला थाना में पति समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका निकाह 2 साल पहले मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था. उसे एक 10 माह की बेटी है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ससुराली जन अतिरिक्त दहेज को लेकर ताना मारते रहते हैं. पति दहेज न मिलने के कारण शराब पीकर मारपीट करता है.

यह भी पढ़ें -  काशीपुर: सड़क पर खड़े डंपर पर दूसरे डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत

एक लाख रुपये और बाइक की डिमांड

मगर, महिला सब सहती रही. ससुराल वाले पति को बिजनेस करने के लिए एक लाख रुपये और बाइक की डिमांड की. उन्होंने कहा कि यदि यह सब लेकर नहीं आओगी, तो हम पति की शादी कही और कर देंगे. इस पर महिला ने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं. दहेज में अब इतना और नहीं दे सकते.

यह भी पढ़ें -  मामूली विवाद में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, गंडासा से किए थे कई वार

ससुराल वाले के कहने पर शौहर ने दिया तीन तलाक

बस इतना सुनते ही ससुराल वाले के कहने पर शौहर ने तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि वह महिला थाना गई, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में वह एसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें -  महिला से दुष्कर्म और बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मामले में एएसपी ने कही ये बात

एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से सुना. महिला को कार्रवाई का भरोसा देकर महिला थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना में 5 ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.