तेलंगाना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी. छठी कक्षा में पढ़ने वाला 10 साल का लड़का गर्मियों की छुट्टी में गांव आया हुआ था.
पिता बाल कटवाने के लिए लड़के को लेकर सैलून पहुंच गए और अपने तरीके से उसके बाल कटवा दिए. लड़का लगातार विरोध जताता रहा, लेकिन पिता ने उसे समझा-बुझाकर बाल कटवा दिए. हालांकि, वह इससे पूरी तरह से नाखुश था. घर पहुंचने पर उसने ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में 10 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर जहरीली दवा पीकर जान दे दी. लड़के के पिता ने उसके जिस तरह के बाल कटवाए थे, उससे खुश नहीं था. पुलिस ने बताया कि जिले के एक आवासीय समाज कल्याण स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाला लड़का गर्मी की छुट्टियों में चिंतागुडेम गांव स्थित अपने घर आया था. उसके पिता 25 मई को उसे बाल कटवाने के लिए सैलून ले गए, लेकिन उसने बाल कटवाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तो पिता ने उसे समझाने की कोशिश की.
घर से अचानक से आने लगी आवाज
पुलिस के अनुसार, घर लौटने के बाद, लड़के के पिता और परिवार के अन्य सदस्य बेमौसम बारिश के मद्देनजर घर की सफाई कर रहे थे. लड़का घर के अंदर था और परिवार के सदस्यों ने लड़के द्वारा घर का सामान फेंकने की आवाज सुनी. जब वे घर में आये तो उन्होंने उसके मुंह से झाग निकलते देखा और लड़के ने बताया कि उसने कोई जहरीली दवा खा ली है.
तत्काल ले गए अस्पताल
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए और दो दिन तक उसका इलाज चला. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस घटना से 10 साल के लड़के घर में कोहराम मच गया. सिर्फ चीख पुकार की आवाज आने लगी.