खबर शेयर करें -

जानकारी के मुताबिक शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बीते दिनों उसे एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो दूसरी ओर से एक महिला नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करते हुए दिखी। जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। मगर कुछ ही समय बाद व्यापारी को पैसे के लिए फोन आया।

गोला नदी में नहाने गए 12 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत, बच्चे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

त्तराखंड में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल से सामने आया है। इस बार नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हो गए। व्यापारी को एक अज्ञात महिला ने हनी ट्रैपिंग का शिकार बनाया।

अज्ञात महिला ने वीडियो कॉल पर प्रतिष्ठित व्यापारी का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद महिला के साथी ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर व्यापारी से भारी रकम की मांग की। व्यापारी की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

वीडियो कॉल पर की अश्लील हरकत

जानकारी के मुताबिक शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बीते दिनों उसे एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। जब उन्होंने कॉल रिसीव किया तो दूसरी ओर से एक महिला नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करते हुए दिखी। जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। मगर कुछ ही समय बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से उसी वीडियो कॉल संबंधित अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

खुद को बताया क्राइम ब्रांच का अधिकारी

संबंधित व्यक्ति ने फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कार्रवाई की बात कही। काफी बातचीत के बाद मामला रफा-दफा करने के लिए उनसे 31 हजार रुपयों की मांग की गयी। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायती पत्र को साइबर सेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad