अपने घर से पीएनजी पीजी कालेज के लिए निकली महिला प्रोफेसर रास्ते से ही लापता हो गई। पुलिस ने प्रोफेसर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिथौरागढ़ निवासी ऋचा पुनेठा यहां डिग्री कालेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह अविवाहित हैं और रामनगर में किराये के घर में रहती हैं। प्रोफेसर दो सितंबर को ड्यूटी पर कालेज नहीं पहुंची तो इसकी जानकारी स्वजन को दी गई।
अपने घर से पीएनजी पीजी कालेज के लिए निकली महिला प्रोफेसर रास्ते से ही लापता हो गई। पुलिस ने प्रोफेसर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद महिला प्रोफेसर की तलाश की जा रही है।
दो सितंबर को ड्यूटी के लिए निकली थी प्रोफेसर
पिथौरागढ़ निवासी ऋचा पुनेठा यहां डिग्री कालेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं। वह अविवाहित हैं और रामनगर में किराये के घर में रहती हैं। प्रोफेसर दो सितंबर को ड्यूटी पर कालेज नहीं पहुंची तो इसकी जानकारी स्वजन को दी गई। उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो काल नहीं लग पाई। इसके बाद उनके पिता नीलांबर पुनेठा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। इधर बेटी के लापता होने से परिवार के लोग चिंतित है। कालेज के प्राचार्य एमसी पांडे ने बताया कि ऋचा पुनेठा की बीते शनिवार को सुबह आठ बजे से दस बजे तक की पाली में परीक्षा ड्यूटी थी। जब वह ड्यूटी के लिए कालेज नहीं पहुंची तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया।