खबर शेयर करें -

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर नवादा गांव में समझौता कराने के दौरान जमकर मारपीट हुई. घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए. मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छह लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

हरिद्वार के लक्सर में समझौता वार्ता के लिये बैठे लोगों पर हमला कर दिया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कासमपुर नवादा गांव निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अक्टूबर को उसका गांव के नसीम उर्फ कल्लू के साथ विवाद हो गया था. जिसे लेकर गांव के ही मुस्तकीम के घर में समझौते की बात चल रही थी कि इसी बीच नफीस, रहीस, इकराम, हनीश, मुशर्रफ, गुलशेरा आदि ने समझौते का विरोध करते हुए गाली गलौज करते हुए उन पर सरियों से हमला कर दिया. जिस पर मुरसलीन, इदरीश व सुभान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जारी है.बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कुछ गांव अल्पसंख्यकों के हैं, जिसमें आए दिन विवाद होते रहते हैं. यहां तक की आपस में एक दूसरे पर गोलियां तक चल चुकी हैं. जिसको लेकर लक्सर पुलिस अलर्ट रहती है. पुलिस द्वारा भी समय-समय पर आपस में तालमेल बिठाने के लिए गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाता है. आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए पुलिस हर प्रयास करती है और इसके बावजूद भी आए दिन विवाद होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

You missed