खबर शेयर करें -

गद्दों से भरी एक दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई। विकराल हुई आग ने पड़ोस में संचालित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को भी जद में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया था। अग्निशमन विभाग ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है।

हल्द्वानी में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बनभूलपुरा क्षेत्र के नई बस्ती निवासी सागर ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11:15 बजे उन्हें एक व्यक्ति ने फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सागर ने बताया कि हल्द्वानी में 10-11 वर्षों से वे गद्दों की बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने रेलवे बाजार-ताजचौराहा मार्ग पर पवन जायसवाल के मकान में नीचे बनी दुकान को किराए पर लिया था। एक ही दुकान के दो हिस्से करके निचले हिस्से में दुकान और

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

ऊपरी हिस्से में गोदाम बना रखा था।

रविवार सुबह आग दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी थी। शुरुआत में आग की जानकारी नहीं हो सकी लेकिन जब राहगीरों ने धुआं निकलता देखा तो उन्होंने मकान मालिक पवन को सूचना दी।
आग की सूचना पर बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इसी दौरान दमकल टीम की दो गाड़ियों के साथ सीएफओ संजीवा कुमार भी मौके पर पहुंचे। दमकल टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।
इधर गद्दा विक्रेता सागर ने बताया कि उनकी दुकान में लाखों का माल भरा था। वहीं आग की जद में आई कुमाऊं रेडियोस के मालिक रोहित कुमार ने बताया कि आग की चपेट में उनकी जो दुकान आई वह उनकी मुख्य दुकान थी। दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगी आग में लाखों का माल जल गया है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

IMD ने उत्तराखंड -NCR समेत प्रमुख शहरों के मौसम पर दिया अपडेट क्या रविवार को होगी बारिश?

दुकानों में रखे थे सिलिंडर

आग की चपेट में आए गद्दे और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सिलिंडर भी रखे थे। आग बुझाने के बाद जब पुलिस व दमकल की टीम दुकानों के अंदर पहुंची तो वहां रखे छोटे और बड़े सिलिंडर दोनों दुकानों में रखे मिले। समय रहते टीमें दोनों सिलिंडरों को दुकान से बाहर निकालकर लाए।

You missed