खबर शेयर करें -

नैनीताल के हल्द्वानी शहर के एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने पर वाहन स्वामी और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वाहन स्वामी ने गुस्से में पंप कर्मी के साथ मारपीट कर दी. 

हल्द्वानी शहर के एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने पर वाहन स्वामी और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वाहन स्वामी ने गुस्से में पंप कर्मी के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि वाहन स्वामी ने पंप कर्मी को जातिसूचक शब्द भी कहे और पंप स्वामी का कार्ड स्वाइप मशीन भी तोड़ दी. इसके बाद वाहन स्वामी बिना रुपए दिए पंप से चला गया. पेट्रोल पंप संचालक ने वाहन स्वामी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. साथ ही कानूनी कार्रवाई की मांग भी है. पंप संचालक ने सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दी है. कैमरे में पूरा वाक्या कैद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और शख्स की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल, चालक मौके से फरार