खबर शेयर करें -

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज हो गई है. यह कार्रवाई एल्विश के उस वायरल वीडियो पर हुई है, जिसमें वह सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को मारते हुए नजर आ रहे हैं.

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज हो गई है. यह कार्रवाई एल्विश के उस वायरल वीडियो पर हुई है, जिसमें वह सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को मारते हुए नजर आ रहे हैं. एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

सागर ठाकुर ने लगाए बड़े इल्जाम

सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न, दिल्ली के मुकंदपुर इलाके के रहने वाले हैं. अपनी एफआईआर में उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. ऐसे में सागर चाहते हैं कि एल्विश पर जल्द से जल्द पुलिस एक्शन ले.

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

मैक्सटर्न भी एक यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं. साल 2017 से वो कंटेंट क्रिएटर बने हुए हैं और यूट्यूब पर 1.6 मिलियन यूजर्स उनके साथ जुड़े हुए हैं. सागर ठाकुर ने बताया कि वो साल 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं. पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया है, जो उन्हें पसंद नहीं आया.

सागर ठाकुर के मुताबिक, उन्हें एल्विश यादव की तरफ से मिलने के लिए पूछा गया था. इसे लेकर उन्होंने सोचा था कि एल्विश उनसे बात करेंगे, लेकिन जब एल्विश यादव स्टोर में पहुंचे तो उनके साथ 8 से 10 गुंडे थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी. सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच भी की.

सागर ने एल्विश यादव पर बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश की ताकि वो दिव्यांग हो जाएं. ये सभी लोग 8 मार्च को रात साढ़े 12 बजे आए थे. स्टोर से जाने से पहले एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को धमकी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

सागर का कहना ये भी है कि वो लगभग बेसुध हालत में थे. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. और एल्विश यादव की हरकत को आईपीसी के सेक्शन 308, 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया है. सागर की मांग ये भी है कि पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट भी करवाए.

वायरल हो रहा वीडियो

एल्विश यादव के सागर ठाकुर को मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश को कई लोगों के साथ गुस्से में स्टोर में आकर एक शख्स के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब सागर ठाकुर ने एल्विश और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था.

क्या है पूरा मामला?

एल्विश यादव सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्हें लगातार उसे ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में यूट्यूबर को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते देखा गया था. यहां मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे. एल्विश और मुनव्वर फारूकी का क्रिकेट मैच के दौरान गले मिलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे.

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश यादव की फोटो उनके कुछ चाहनेवालों को और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छी नहीं लगी. पीड़ित सागर ठाकुर ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारूकी के संग खिंचा फोटो ट्वीट किया था. इसके बाद उनके पोस्ट पर एल्विश यादव ने जवाब दिया, ‘भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.’

इसके बाद सागर और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर देखने-दिखाने की बातें शुरू हुईं. फिर व्हाट्सएप पर गर्मा-गर्मी हुई और फिर दोनों की मीटिंग फिक्स हुआ. दोनों ने मुलाकात गुरुग्राम के मॉल में हुई, जहां सागर के साथ मारपीट एल्विश यादव और उनके साथियों ने मारपीट की.

You missed