खबर शेयर करें -

फायर टीम और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है।

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान होटल से फेका बाहर, मुकदमा दर्ज करने की मांग,क्या है मामला

मसूरी में शहर के झुलाघर के निकट एक होटल में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर फायर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कङी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। होटल संचालक के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से होटल के स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

शहर के झुलाघर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास होटल वैल्यू व्यू के स्टोर में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोग,होटल कर्मचारी,फायर कर्मी आग बुझाने पहुंच गए। आग लगने से होटल में ठहरे पर्यटकों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। आनन- फानन में होटल कर्मियों ने पर्यटकों को होटल से बाहर निकाला। होटल संचालक राघव ने बताया कि उनके होटल के बीस कमरों में से आठ कमरों में 16 पर्यटक ठहरे थे। आग लगने से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनवमी के बाद फिर भड़की सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रवियों ने दुकानें जलाईं, वाहन तोड़े, धारा-144 लागू

होटल में अधिकांश पर्यटक दिल्ली के रहने वाले है। आग शार्ट सर्किट से स्टोर में आग लगी जिससे करीब एक बैड, 15 रजाई, गद्दे, टाइल भी आग लगने से राख हो गया। आग बुझाने पहुंची फायर टीम ने कङी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया और बताया कि होटल में रुके सभी पर्यटक सुरक्षित है और पूरी व्यवस्था के साथ दूसरे होटल में भेज दिया गया। कहा बङी घटना से होने से बच गई है। सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि करीब 11 बजकर 15 मिनट के आसपास होटल के टॉप प्लोर पर आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर,पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

रुद्रपुर : पैसे नहीं देने पर 14 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव

You missed