खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया. हालांकि, आग लगने से खेत में खड़ी 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि खेत के पास लगे विद्युत पोल के बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के कारण आग लगी.

बता दें रविवार को फायर यूनिट कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सर्वज्ञ स्कूल रहीमपुर शाहपुर गांव स्थित गेहूं के एक खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी हुई है. इस सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. तुरन्त ही मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण रूप से बुझाया गया. इसी के साथ दमकल की टीम ने आस पास स्थित 15 से 20 बीघे गेहूं के खेतों को जलने से भी बचाया लिया.

बताया गया कि खेत में लगी आग से लगभग 13 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई है. अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने से किसान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण खेत के पास लगे विद्युत पोल के बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी का कारण बताया गया है. खेत स्वामी सुखपाल पुत्र स्वर्गीय बीरबल निवासी महिपाल की कोठी सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की स्वयं मौके पर मौजूद था. इसी के साथ चेतक पुलिसकर्मी कांस्टेबल प्रीतम कोतवाली गंगनहर भी मौके पर मौजूद रहे.

You missed