खबर शेयर करें -

पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए शीघ्र ही 20 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की जाएगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चयन को मंजूरी दे दी है।

 

बोर्ड से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों के सापेक्ष तैनाती दी जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से जहां कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई सुचारू होगी। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार ने शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रतीक्षा सूची में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में जमीन सौदे में 23 लोगों के साथ धोखाधड़ी: मंडलायुक्त दीपक रावत के समक्ष शिकायत

 

शीघ्र ही शासन स्तर से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों की राजकीय मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। जिसमें से राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में सर्वाधिक सात असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी। इसी प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में पांच, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चार, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में तीन और राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  विधवा ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर परिजनों ने जमकर की धुनाई, युवक ने तोड़ा दम

 

Uttarakhand: चमोली के पीयूष को मिला नैनो क्रियेटर अवार्ड, दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने किया सम्मानित

 

बता दें कि इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न संकायों में खाली असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था। जिसके सापेक्ष बोर्ड ने चयनित विभिन्न संकाय के 171 असिस्टेंट प्रोफेसर को मेडिकल कॉलेजों में तैनाती कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चार गार्डों की लगेगी ड्यूटी, सीसीटीवी कैमरे भी होंगे सक्रिय

 

राजकीय मेडिकल कॉलेज में शतप्रतिशत फैकल्टी की तैनाती पर सरकार का फोकस है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से उपलब्ध प्रतीक्षा सूची में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही इन्हें विभिन्न मेडिकल कॉलेज में तैनाती दी जाएगी। – डाॅ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

You missed