खबर शेयर करें -

गंगा दशहरा पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए दिल्ली एवं एनसीआर समेत कई राज्यों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। गंगा दशहरा पर 10 में से 5 योग मिल रहे हैं।

उत्तराखंड घूमने आए चार दोस्तों में से एक दोस्त की नहाते समय गंगा में डूबने से हुई मौत

अभिजित मुहूर्त सुबह 11.47 से दोपहर 12.40 तक स्नान के सर्वोत्तम होगा, जबकि मध्याह्न में मां गंगा का पूजन होगा। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से ज्येष्ठ एकादशी लग जाएगी और 31 मई को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

भारतीय प्राच विद्या सोसाइटी कनखल के ज्योतिषाचार्य डाॅ. प्रतीक मिश्रपुरी के मुताबिक श्री गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान का सबसे अधिक महत्व है।

मां गंगा जब धरा पर आई तो 10 योग विद्यमान थे। डाॅ. मिश्रपुरी के मुताबिक मान्यता है कि मां गंगा के अवतरण के दिन हरिद्वार में स्नान करने से 10 प्रकार के पाप समाप्त हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया कि स्नान के बाद 10 प्रकार की मिठाई, 10 फल, 10 वस्त्र गंगा मां को अर्पित करें। दूध, दही, शहद मां को अर्पण करें। वहीं, 31 मई को गायत्री जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी रामभजन वन ने बताया कि ज्येष्ठ एकादशी मनाई जाएगी। गायत्री जयंती पूजन का मुहूर्त 30 मई को दोपहर 01:07 बजे से 31 की दोपहर 01:45 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

स्वामी रामभजन वन ने बताया कि वेद माता गायत्री को त्रिमूर्ति देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश की देवी माना जाता है।

हादसा – फोटो खींचते समय खाई में गिरा का युवक, मौके पर हुई व्यक्ति की मौत

You missed