खबर शेयर करें -

आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच रविवार को एकतरफा मुकाबला खेला गया. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. उसकी गुजरात के खिलाफ आईपीएल इतिहास में यह पहली जीत है.

रविवार (7 अप्रैल) का दिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बेहद खास रहा. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने घरेलू लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शानदार मैच खेला. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को 33 रनों से करारी शिकस्त दी.

आईपीएल इतिहास में गुजरात के खिलाफ लखनऊ की यह पहली जीत है. दरअसल, गुजरात और लखनऊ दोनों आईपीएल की नई टीमें हैं और दोनों ने ही 2022 सीजन में एंट्री की थी. यह दोनों का तीसरा सीजन है. मगर इस दौरान लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ यह पहली बार जीत दर्ज की है.

आईपीएल में पहली बार गुजरात को हराया

इस मुकाबले से पहले तक गुजरात और लखनऊ के बीच आईपीएल में कुल 4 मैच खेले गए थे और हर बार गुजरात ने ही बाजी मारी थी. यानी लखनऊ टीम इस मैच से पहले तक गुजरात के खिलाफ जीत का खाता नहीं खोल सकी थी. यह दोनों टीमों के बीच 5वां मुकाबला रहा. ऐसे में लखनऊ टीम ने अपने घर में खेले गए इस मैच को जीत कर यादगार बना दिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने 2022 सीजन जीता था. जबकि 2023 का फाइनल खेला था. मगर अब हार्दिक मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल के पास है. दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है.

लखनऊ के यश ने 5 और क्रुणाल 3 विकेट लिए

इस मुकाबले में लखनऊ टीम ने 164 रनों का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रनों पर ही सिमट गई और मैच गंवा दिया. मैच में जीटी के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल तेवतिया ने 30 और शुभमन गिल ने 19 रन बनाए.

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

लखनऊ टीम के लिए तेज गेंदबाज यश ठाकुर और स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की. यश ने 30 रन 5 विकेट झटके. जबकि क्रुणाल ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट सफलता मिली.

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (130 रन, 18.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
शुभमन गिल 19 यश ठाकुर 1-54
केन विलियमसन 1 रवि बिश्नोई 2-56
साई सुदर्शन 31 क्रुणाल पंड्या 3-58
बीआर शरत 2 क्रुणाल पंड्या 4-61
दर्शन नालकंडे 12 क्रुणाल पंड्या 5-80
विजय शंकर 17 यश ठाकुर 6-93
राशिद खान 0 यश ठाकुर 7-93
उमेश यादव 2 नवीन उल हक 8-102
राहुल तेवतिया 30 यश ठाकुर 9-126
नूर अहमद 4 यश ठाकुर 10-130

राहुल और स्टोइनिस ने लखनऊ को संभाला

मुकाबले में लखनऊ टीम ने 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए. टीम ने 6 रनों पर ही पहला विकेट क्विंटन डिकॉक (6) गंवाया. इसके बाद 18 रनों पर देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में उसका दूसरा विकेट भी गिर गया था. मगर कप्तान केएल राहुल ने 33 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन बनाकर टीम को संभाला.

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चो की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

आखिर में आयुष बदोनी ने 11 गेंदों पर 20 और निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी ओर गुजरात टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता स्पिनर राशिद खान को मिली.

लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड: (163/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
क्विंटन डिकॉक 6 उमेश यादव 1-6
देवदत्त पडिक्कल 7 उमेश यादव 2-18
केएल राहुल 33 दर्शन नालकंडे 3-91
मार्कस स्टोइनिस 58 दर्शन नालकंडे 4-112
आयुष बदोनी 20 राशिद खान 5-143

गुजरात Vs लखनऊ हेड-टू-हेड

कुल मैच: 5
GT ने जीते: 4
LSG ने जीते: 1

मैच में ये है लखनऊ-गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शरथ बीआर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव.