खबर शेयर करें -

बेरीपडाव :- गौला रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के अंतर्गत बी सी रजवार मेमोरियल स्कूल हिम्मतपुर चौम्बाल बेरीपडाव में अग्नि सुरक्षा हेतु श्री चन्दन सिंह अधिकारी वनक्षेत्राधिकारी गौला के दिशा निर्देशन में एक वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों, स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इस दौरान वन कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों व विधार्थियों को वनों की आग से सुरक्षा हेतु जन सहयोग प्रदान करने, आग लगने की सूचना नजदीकी वन चौकी में देने, वनों की आग बुझाने में सहयोग करने के लिए निवेदन किया । वनकर्मियों द्वारा स्कूली छात्रों के साथ क्षेत्र में एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें वन कर्मियों एवम स्थानीय निवासियों एवम स्कूल स्टाफ द्वारा ने विचार व्यक्त कर वनाग्नि रोकने की अपील की गई, विद्यार्थियों द्वारा कविता, कहानियों तथा भाषण से वनों की आग रोकने तथा वनों से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का समापन जलपान एवम मिष्ठान वितरण के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में वन दरोगा श्री नैन सिंह नेगी, श्री ललित मोहन जोशी, श्री शंकर दत्त पनेरू वन बीट अधिकारी श्री भुवन चन्द्र तिवारी, श्री देवेन्द्र मेहरा, श्रीमती उर्मिला टम्टा, वन आरक्षी श्रीमती संगीता, वाहन चालक श्री कालू सिंह वन कर्मी श्री मोहन शर्मा, श्री आनन्द सिंह बिष्ट के अतिरिक्त विद्यालय के प्रबंधक श्री पी० के० चंद, अध्यापिका श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती दीपिका बिष्ट, श्रीमती रजनी पाण्डे, श्रीमती वैशाली न्योलिया, श्रीमती निर्मला जोशी, नेहा कांडपाल, बबीता फुलारा एवम स्थानीय निवासियों व विद्यार्थियों प्रतिभाग किया ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर