खबर शेयर करें -

पुलिस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा में लोन के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा धनराशि का गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर का पूर्व शाखा प्रबंधक है. 

पैसों के लालच ने बैंक के शाखा प्रबंधक को अपराधी बना दिया. देहरादून के निरंजपुर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने पटेल नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी. तहरीर में शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि उन्होंने जिस पूर्व शाखा प्रबंधक अमित सिंह के स्थान पर नियुक्ति ली, उसने लोन के नाम पर 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार का गबन किया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

अपने ही बैंक से ऐसे की धोखाधड़ी: 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के पूर्व प्रबंधक अमित सिंह की जगह जब अभिषेक राणा ने चार्ज संभाला तो ऋण खातों का ऑडिट कराया गया. ऑडिट में पता चला कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक अमित सिंह ने शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार और मनोहर सिंह पुत्र नाथीराम के नाम 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए के दो अलग-अलग लोन जारी किए थे. चौंकाने वाली बात ये थी कि इन दोनों ऋण खातों से संबंधित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराए गए थे.

मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था अमित कुमार: 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंजनपुर शाखा के वर्तमान प्रबंधक अभिषेक राणा ने आरोप लगाया कि पूर्व शाखा प्रबंधक अमित ने फर्जी और कूट रचित तरीके से दोनों खाते खुलवाकर उनमें जारी किए गए 1 करोड़ 1 लाख 50 हजार रुपए की लोन धनराशि का गबन कर लिया गया है. शाखा प्रबंधक अभिषेक राणा की तहरीर पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अमित कुमार फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

ऐसे पकड़ा गया बैंक लोन गबन का आरोपी: 

अमित कुमार जब पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट निकलवाए गए. देहरादून पुलिस ने अमित कुमार के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया. एसएसपी देहरादून ने बैंक लोन का गबन करने के आरोपी अमित सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस टीम को दिए. पुलिस लगातार अमित कुमार के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

दिल्ली का रहने वाला है अमित कुमार: 

आखिरकार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गबन का आरोपी अमित कुमार दिल्ली में छिपा है. देहरादून पुलिस ने जाल बिछाकर अमित कुमार को दिल्ली की त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार कर लिया. अमित कुमार, बुद्धि सिंह का बेटा है और इसकी उम्र 36 साल है. बैंक ऋण के गबन का ये आरोपी 266 ब्लॉक 12, त्रिलोकपुरी पड़पड़गंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली का रहने वाला है. अमित कुमार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक डालेंद्र चौधरी और कांस्टेबल मान सिंह शामिल थे.