पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पत्र वायरल, 50 करोड़ की ठगी मामले में DGP को कार्रवाई का आग्रह
-
50 करोड़ रुपए की ठगी मामले में पूर्व सीएम का DGP को पत्र
-
खलाड़ी निवासी अंकित रावत पर लाखों की ठगी के गंभीर आरोप
-
उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी थाने में भी दर्ज मुकदमे
-
राजनीतिक हलकों में पत्र के वायरल होते ही चर्चा शुरू
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में उन्होंने देहरादून में हुई 50 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस महानिदेशक (DGP) से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्र 18 जुलाई को डीजीपी को लिखा गया था, जिसमें उन्होंने पुरोला के खलाड़ी निवासी अंकित रावत पर 50 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप लगाया है। यह मामला देवभूमि उत्तराखंड के लिए न सिर्फ शर्मनाक, बल्कि चिंताजनक भी बताया गया है।
अंकित रावत के खिलाफ न केवल देहरादून, बल्कि उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी थाने में भी कई ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में भी उसने करोड़ों की ठगी की है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्र में दोषी के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके और जनता का विश्वास बहाल हो।
पत्र के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है और मामला सियासत की गरमागरम बहस का विषय बन गया है।





