लालकुआँ (उत्तराखंड), 8 अगस्त 2025 — उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुई भीषण प्राकृतिक आपदा पर लालकुआँ के भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में हुए जन-धन के भारी नुकसान की सूचना अत्यंत मर्मांतक है और प्रभावित परिवारों के प्रति वे गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
पूर्व विधायक दुम्का ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सभी सुरक्षित हों और दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। यह समय धैर्य, एकजुटता और मानवीय सेवा को बढ़ावा देने का है। हम सभी को मिलकर इस आपदा का सामना करना होगा।”
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और मुख्यमंत्री स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित सभी एजेंसियाँ समन्वय के साथ लगातार राहत कार्य में कार्यरत हैं।
दुम्का ने कहा कि अब तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, और राहत कार्यों में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरी तरह कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
अंत में पूर्व विधायक ने सभी राजनीतिक दलों व भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और पीड़ितों की हर संभव सहायता करें।



