खबर शेयर करें -

हरिद्वार के रुड़की में मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों द्वारा किए गए हमले में एक पूर्व सैनिक भी घायल हो गया और जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने अन्य लोगों पर मधुमक्खियों के हमले की बात से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

बता दें कि बीते दिन रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा की दुर्गा कॉलोनी में मधुमक्खियों ने राहगीरों के ऊपर हमला कर दिया. बताया गया है कि इन राहगीरों में एक पूर्व सैनिक भी शामिल था. वहीं मधुमक्खियों के इस हमले में 65 वर्षीय पूर्व सैनिक सतीश चंद्र कंतवाल पुत्र जोगिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सैनिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें -  नई एसपी ने संभाली कमान, मस्जिद विवाद के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाने की है सामने चुनौती

इसके बाद सेना अस्पताल की ओर से मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. हालांकि अफवाह ये भी उड़ती रही कि मधुमक्खियों के इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी होने से इनकार किया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली थी अन्य कोई जानकारी नहीं है. वहीं घटना के बाद मृतक के गांव सहित आस-पास क्षेत्र में शोक की लहर है.