खबर शेयर करें -

धारचूला।  : पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, मृतकों में दो दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है।

मंगलवार की रात्रि महेंद्रनगर के बैतड़ी को आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नाम स्थान पर खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -  अवैध स्पा सेंटर्स पर अब सख्ती: छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, जांच के आदेश जारी

दुर्घटना में बैतड़ी के पुरचुणी नगरपालिका तीन की 45 वर्षीय जयमती बोहरा, 26 वर्षीय कमला बोहरा, उनके दो दिन के नवजात शिशु और 22 वर्षीय सहदेव बोहरा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  ⚖️ "अब लिव-इन रिलेशनशिप नहीं रहेगा बेतरतीब, हर रिश्ता होगा रजिस्टर्ड और पारदर्शी" — धामी सरकार का बड़ा कदम 🚨

प्रहरी प्रवक्ता उपेंद्र बहादुर बम ने बताया कि दुर्घटना में नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, मुकुंद बोहरा, नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, विमला महता, धनमती साउद, पदम बहादुर बोहरा, बस चालक विरेंद्र बोहरा, नवराज रतौकी, सुरेंद्र रतौकी, दामोदर महरा, धन बहादुर महरा शामिल हैं। सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।