खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : बरेली रोड पर शनिवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। एक ऑटो तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया, जिससे ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए। भागने से पहले पुलिस ने बस चालक को हिरासत में और बस को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक, रोडवेज की बस संख्या यूके 07पीए 2830 दोपहर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तकरीबन एक बजे बस ने हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रहे ऑटो संख्या यूके 04टीए 8812 को बरेली रोड पर लटूरियाबाबा मंदिर के पास अपनी चपेट में ले लिया। दोनों की आमने-सामने और काफी तेजी से भिड़ंत हुई। इससे जहां ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि घटना के बाद बस चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  लोहाघाट में भीषण हादसा, पैराफिट पर लटकी कार, आगे के टायर टूटकर हुए अलग

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया। घायलों में ऑटो चालक दीपक पुत्र नंदन चौधरी निवासी तल्ली हल्द्वानी, लीलाधर सती व उनकी पत्नी धनासती निवासी आनंद विहार कॉलोनी तीनपानी और सात वर्षीय बच्ची तरुशी कांडपाल शामिल है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों में इस बात की चर्चा थी कि चालक नशे में था। जबकि पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।