खबर शेयर करें -

काठगोदाम थाना क्षेत्र में घर के आंगन में खेलते-खेलते एक चार वर्षीय मासूम घर के पीछे बनी टंकी में जा गिरा. थोड़ी देर बाद पानी की टंकी में जब परिजनों ने बच्चे को देखा तो वह टंकी में पड़ा मिला. आनन फानन में उपचार के लिए परिजनों द्वारा बेस अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहरहाल पुलिस ने बच्चे के शव को मोर्चरी भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

खेलते-खेलते टैंक में गिरा 4 साल का बच्चा: पुलिस के अनुसार मूल रूप से यूपी के बदायूं जिला स्थित दातागंज के बिहारीपुर निवासी नरवीर हल्द्वानी में गौलापार के देवलाडांठ खेड़ा में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहते हैं. आज शनिवार को उनके सास-ससुर मंदिर गए हुए थे और उनकी पत्नी की तबीयत ठीक न होने की वजह से वह भी सो रही थी, तभी नरवीर का चार साल का बेटा आयुष घर के बाहर खेल रहा था.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

घटना के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा : आयुष खेलते-खेलते घर के पिछले हिस्से में बनी भूमिगत टैंक में जा गिरा. कुछ देर बाद बच्चे की मौसी उसे ढूंढती हुई पहुंची, तो आयुष टैंक में पड़ा मिला. घटना का पता लगने के बाद चीख पुकार सुनकर सभी लोग एकत्र हुए और बच्चे को पानी की टंकी से बाहर निकाला, लेकिन उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.काफी देर तक परिवार वाले पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है.

You missed